Board Exam 2021: खत्म हुआ इंतजार, अब इस तारीख से शुरू हो जाएगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, ओपन बुक के माध्यम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना के कहर का असर शिक्षण सत्र पर पड़ा है। कोरोना माहमारी के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं कई बार स्थगित की गईं थी। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं पर लगातार संकट बना हुआ था। अब बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गईं हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 12वीं बोर्ड (12th Board Exam) की परीक्षा लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 12वीं के छात्रों की परीक्षा को ऑनलाइन लेने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने एक नियमावली तय कर ली है।
यह मानने होंगे नियम…
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला लिया है कि 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से ली जाएगी। इसके लिए छात्रों को 1 जून को परीक्षा केंद्रों पर जाकर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका कलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद 5 जून तक का समय दिया जाएगा। इन सभी प्रश्नपत्रों को हल करके उनकी उत्तर पुस्तिका 5 जून तक परीक्षा केंद्रों पर जमा करानी होगी। हालांकि छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं 5 जून के बाद जमा नहीं की जाएंगी।
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग काल के गाल में समा गए हैं। वहीं लंबे समय से लॉकडाउन के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है।