इंतजार खत्म! Innova Crysta ने डीजल इंजन और नए अपडेट के साथ की जबरदस्त वापसी, बुकिंग हुई शुरू

इंतजार खत्म! Innova Crysta ने डीजल इंजन और नए अपडेट के साथ की जबरदस्त वापसी, बुकिंग हुई शुरू The wait is over! Innova Crysta makes a comeback with diesel engine and new updates, bookings open sm

इंतजार खत्म! Innova Crysta ने डीजल इंजन और नए अपडेट के साथ की जबरदस्त वापसी, बुकिंग हुई शुरू

Innova Crysta Booking Open . टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा क्रिस्टा के अद्यतन संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बार इसे केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ ही बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने बताया कि इस वाहन को कंपनी के डीलर के पास या ऑनलाइन तरीके से  50 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है।

पिछले कुछ महीनों से इस एमपीवी की बुकिंग रोक दी गई थी, और बाजार में Innova Hycross को लॉन्च किया था। नई इनोवा के आने के बाद से ही डीजल के डिस्कंटीन्यू होने की अटकलें कहल रही थी। हालांकि ऑटो एक्सपो के दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स-सर्विस, वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने ये साफ कर दिया था कि, इनोवा क्रिस्टा डीजल की वापसी भी जाएगी।

इससे पहले साल 2016 में टोयोटा ने इनोवा के सेकेंड जेनरेशन मॉडल के तौर पर Crysta को बाजार में लांच किया था। एमपीवी उस समय काफी मशहूर भी हुई थी। अब एक बार फिर से ग्राहक इस एमपीवी को अपने घर ला सकेंगे। कंपनी ने नई Innova Crysta Diesel को अपडेट कर लॉन्च किया है, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो कि इसे नया लुक देते हैं।

publive-image

टीकेएम ने कुछ समय पहले ही इनोवा हाइक्रॉस बाजार में उतारी थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘यह वाहन (इनोवा क्रिस्टा) उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी पसंद होगा जो मजबूत और उपयोगी वाहन चाहते हैं।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article