Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने संघ ने कसी कमर, स्वयंसेवकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो गया है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी दी जा रही है। कई बार कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा चुकी है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक संघ अपने स्वयंसेवकों को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ट्रेनिंग देगा। इसको लेकर संघ ने करीब 30 हजार मैदानी शाखाएं तैयार कर ली हैं। इन शाखाओं में सेवाकार्य करने वालों को भी जोड़ा जाएगा।
संघ स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रहा है। इस स्वयंसंवकों को गांवों और शहरों के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कर कोरोना की तीसरी लहर से लोहा लिया जाएगा। ये स्वयंसेवक सरकार और समाज के बीच पुल की तरह काम करेंगे। संघ के स्वयंसेवक टीकाकरण अभियान में भी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम का सहयोग करेंगे। इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जाएगा। स्वयंसेवकों की टीम कोरोना की वैक्सीन और कोरोना को लेकर फैलाई जा रही नकारात्मक बातों को दूर करेंगे।
तीसरी लहर की आशंका…
प्रदेश के साथ पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर सरकारों ने तैयारी कर ली है। मप्र में भी सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी थी। सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को उज्जैन में अपने संबोधन के दौरान तीसरी लहर को लेकर चिंता व्यक्त की थी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि लोगों कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। सरकार के खजाने खाली हो चुके हैं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।
वहीं सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी के अस्पतालों में बेड की व्यवस्था कर ली है। वहीं तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए वॉर्ड तैयार किए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह खुद भी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। वहीं सभी अभिकारियों द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है।