किंग चार्ल्स के स्वागत में ‘धूम मचाले’ की बजाई गई धुन, वीडियो वायरल
किंग चार्ल्स और कैमिला के लिए कॉमनवेल्थ डे समारोह में श्री मुक्तजीवन स्वामिबापा पाइप बैंड ने ‘धूम मचाले’ गाने की बजाई धुन…जिसे सुनकर वहां मौजूद देसी दर्शक अचंभित रह गए….करीब दो हफ्ते पहले ब्रिटिश शाही परिवार ने वार्षिक कॉमनवेल्थ डे समारोह में भाग लिया था, जहां किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने वेस्टमिंस्टर एब्बे में शाही परिवार का नेतृत्व किया… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो…