Breaking News: झगड़ा शांत कराने गए पुलिसकर्मी पर झूमा आदिवासी, दातों से चबा डाला कान और कुंए में कूदा

Breaking News: झगड़ा शांत कराने गए पुलिसकर्मी पर झूमा आदिवासी, दातों से चबा डाला कान और कुंए में कूदा The tribals jumped on the policeman who went to pacify the quarrel, chewed his ears and jumped into the well

Breaking News: झगड़ा शांत कराने गए पुलिसकर्मी पर झूमा आदिवासी, दातों से चबा डाला कान और कुंए में कूदा

सिंगरौली। प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे आदिवासी युवक ने पुलिसकर्मी का दांतों से कान चबा डाला। आरोपी ने पुलिसकर्मी का कान चबाकर कुंए में छलांग लगा दी। जब आरोपी से कान चबाने का कारण पूछा गया तो उसने अजीब हवाला देते हुए कहा कि कुलदेवी ने उसे सपने में कान चबाने को कहा था। इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिसकर्मी को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला सिंगरौली जिले में आने वाली तिनगुड़ी चौकी के एक गांव का है। यहां मंगलवार को शराब पीकर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। इसकी जानकारी चौकी में पदस्थ कार्यवाहक एएसआई इन्द्राज मिश्रा को मिली।

इन्द्राज मिश्रा सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचे और लोगों को शांत कराने लगे। इसी दौरान 25 साल का व्यक्ति जिसका नाम देवधरम सिंह गोंड़ बताया गया है वो जमीन पर लेटा था। युवक को देखकर इन्द्राज युवक के पास पहुंचकर उसे उठाने का प्रयास करने लगे। एएसआई इन्द्राज ने युवक को उठाने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाया तो वह हाथ पकड़कर पुलिसकर्मी के कान पर झूम गया। आरोपी ने पुलिसकर्मी के कान को दांतों से चबा डाला। वहीं मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने एएसआई को बचाने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को छोड़कर अपने घर के बगल में स्थित कुएं में कूद गया। इस कुंए में पानी भी कम था। जिससे युवक को गहरी चोटें आई हैं। मामले के बाद पुलिस ने आरोपी और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भर्ती कराया है।

शराब के नशे में चल रहा था तमाशा
जानकारी के मुताबिक यहां देवधरम सिंह गोंड़ और उसके अन्य साथी शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। यहां शराब के नशे में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। लंबे समय बाद जब शराबियों का हंगामा कम नहीं हुआ तो मामले की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया था। इसी दौरान सिरफिरा आदिवासी युवक पुलिसकर्मी के कान को चबा गया। पुलिसकर्मी को इलाज के लिए रीवा अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article