The Trial Review: कानून के दांव पेंच खेलते नजर आएगी काजोल, जानिए वेब सीरीज का छोटा सा रिव्यू यहां

वेब सीरीज से एक्ट्रेस काजोल डेब्यू कर रही है तो वहीं पर सीरीज के आठ एपिसोड में काजोल को वकील की तरह दांव पेंच दिखाते देखा जा सकेगा।

The Trial Review: कानून के दांव पेंच खेलते नजर आएगी काजोल, जानिए वेब सीरीज का छोटा सा रिव्यू यहां

The Trial Review: वेबसीरीज की रेंज में आज वेब सीरीज 'द ट्रायल' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। वही पर इस वेब सीरीज से एक्ट्रेस काजोल डेब्यू कर रही है तो वहीं पर सीरीज के आठ एपिसोड में काजोल को वकील की तरह दांव पेंच दिखाते देखा जा सकेगा। बता दें सीरीज को सुपर्ण वर्मा ने निर्देशित किया है तो वहीं इसकी कहानी अब्बास दलाल, हुसैन दलाल, सिद्धार्थ कुमा ने लिखी है। आइए जानते है इसका रिव्यू,

The Trial की क्या है कहानी

यहां पर वेब सीरीज 'द ट्रायल' (The Trial) की कहानी काजोल और जिशु सेनगुप्ता के कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। इसमें काजोल ने नयोनिका का रोल निभाया है, जिसका चार लोगों का एक परिवार है। नयोनिका एक अच्छी वकील होती है, लेकिन शादी के बाद वह अपना काम छोड़ देती है। उसकी फैमिली में दो बेटियां और एक पति है, जिसका नाम राजीव है। सीरीज में राजीव के रोल में जिशु सेनगुप्ता हैं।

नयोनिका का परिवार काफी खुश है और अपनी जिंदगी जी रहा है। जिशु एक जज है लेकिन महत्वाकांक्षी इंसान भी है। वह अपनी लाइफ में बड़ी गाड़ी, बंगला और विदेश में यात्रा सब कुछ चाहता है और इसे पाने के लिए वह गलत काम करने के लिए भी तैयार रहता है। इस सीरीज में जिशु के केस में फंसने के बाद काजोल के फिर से अपने वकील के पेशे में लौटने की कहानी है जिसमें कैसे वह कानून के दांव पेंच खेलती है।

जानिए कैसी रही कलाकारों की एक्टिंग

आपको बता दें कि, पहले वेब सीरीज डेब्यू में काजोल ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है वहीं पर उनकी एक हाउसवाइफ से लेकर वर्किंग वुमेन की छवि दिखाई गई है। अपने कैरेक्टर में जिशु सेनगुप्ता के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने भी अपनी तरफ से अच्छा काम किया है अन्य कलाकारों का काम भी बराबर रहा है।

किसकी कमी खलेगी

इस वेब सीरीज के लेखन में कमजोर फैक्ट नजर आता है सीरीज में दर्शकों को ये जानने की जिज्ञासा रहेगी कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन सीरीज में कोर्टरूम वाला ड्रामा ही काफी हल्का है। दलीलें इतनी कमजोर और छोटी हैं, जो कहानी के साथ न्याय नहीं करती। यहां पर कहानी के हर सीन को गहराई से पेश करने कीि जरूरत थी।

यहां पर वेब सीरीज को देखने की बात की जाए तो, अगर आप काजोल के फैन है और वेब सीरीज देखने के शौकीन इस वेब सीरीज का ट्रायल ले सकते है। हम इस सीरीज को 3 स्टार देंगे।

The Trial, The Trail Hindi, The Trail review, Kajol, Jisshu Sengupta, Kubbra Sait, Disney Plus Hotstar

ये भी पढ़ें :

Ashwagandha Milk Health Benefits: ब्लड शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद अश्वगंधा, जानिए दूध के साथ इसके खास फायदे

Baby Movie Review: रांझना की याद दिलाएगी बेबी, मॉर्डन डे रिलेशनशिप की कहानी कितनी अच्छी कितनी कमजोर, जानें रिव्यू

Tripura Temple: त्रिपुरेश्वरी मंदिर के तालाब में मिली मानव खोपड़ी,पढ़ें विस्तार से

MPPSC Prelims Result: एमपीपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कटऑफ

Mission Impossible 7 BO Collection Day 2: कितना चला दूसरे दिन टॉम क्रूज़-स्टारर फिल्म का जादू, जानिए यहां कमाई का आंकड़ा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article