Share Market Today: बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला, 52,344 पॉइंट पर बंद हुआ सेंसेक्स

Share Market Today: बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला, 52,344 पॉइंट पर बंद हुआ सेंसेक्स, The trend of volatility in the market Sensex closed at 52344 points in Share Market Today

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 49 हजार के करीब; निफ्टी भी 14,600 के पार

मुंबई। (भाषा) वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को स्थिर बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 21.12 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 52,344.45 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,683.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में ओएनजीसी का शेयर रहा।

इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ एचयूएल, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के लिये उतार-चढ़ाव वाला दिन रहा।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद

निफ्टी दिन के न्यूनतम स्तर से बाहर आया। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और औषधि को छोड़कर सभी प्रमुख खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे। धातु, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और रियल्टी सूचकांक में तीव्र गिरावट रही। हाल के सप्ताह में तेजी के बाद मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भारी मुनाफावसूली देखी गयी। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और सोल में तेजी रही जबकि शंघाई तथा तोक्यो नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article