Corona Fourth Wave : भारत में चौथी लहर की दस्तक!, केन्द्र ने जारी की गाइडलाइन

Corona Fourth Wave : भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है। देश में रोजाना आने वाले मामले 2 हजार के नीचे ही आ रहे है। इसी बीच एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। कई रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे सकती है। ऐसे में हमे यह मान लेना होगा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है हमे सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना की चौथी लहर की दस्तक से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए है।
ये पाबंदियां रहेंगी जारी
एक बार फिर कोरोना के कहर की आहट को देखते हुए केन्द्र ने राज्यों को आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में छूट देने की बात कही है। इसके साथ ही कोविड उचित व्यवहार का पालन कराने की बात भी कही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑक्सीजन, आईसीयू बेडों की व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए है। इसके अलावा सरकार ने कोरोना टेस्ट और टीकाकरण जारी रखने और स्वास्थ्य सुविधाओं में गैर-कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से चालू करने का भी निर्देश दिया है।
कोविड नियमों का हो पालन
सरकार ने कोरोना के हल्के मामलों में होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल और बड़े मामलों में विशेष निगरानी रखने की बात कही है। वही सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार और सभाओं को शुरू किया जा सकता है लेकिन इस दौरान कोविड के नियमों का पालन जरूरी है। विवाह और अंतिम संस्कार की अनुमति, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्तरां बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थलों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। रेलवे, मेट्रो, बस, कैब बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित हो सकता है। अंतर्राज्यीय और राज्य आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सभी औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी जा सकती है।
0 Comments