पेरिस ।दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के प्रसार में फिर से तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए कई प्रभावित देशों ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। फ्रांस में भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने पेरिस समेत कई शहरों में सीमित लॉकडाउन की घोषणा की है।
#COVID19 | France announces a month-long limited lockdown for Paris & other regions; schools & essential shops to remain open: French media
— ANI (@ANI) March 18, 2021
स्कूल और जरूरी दुकानें खुली रहेंगी
प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने गुरुवार को बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर पेरिस समेत देश (Corona Lockdown) के 16 क्षेत्रों में एक महीने का लॉकडाउन लगाया है। स्थानीय टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार लॉकडाउन शुक्रवार आधी रात से चार सप्ताह तक चलेगा। यह लॉकडाउन पिछले साल मार्च और नवंबर की तुलना में कम प्रतिबंधों के साथ लागू किया जाएगा। इस दौरान स्कूल और जरूरी दुकानें खुली रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि छूट का मतलब पार्टी करना और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से परहेज करना नहीं है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, लोगों को घरों से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और ‘अनुमोदन प्रमाणपत्र’ के बाद ही उन्हें बाहर घूमने या व्यायाम की अनुमति दी जाएगी। वे अपने घर से 10 किमी से अधिक दूर नहीं जा सकते।
कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर
इससे पहले, कैस्टेक्स ने मंगलवार को कहा कि देश कोविड-19 (Corona Lockdown)संक्रमण की ‘एक तरह की तीसरी लहर’ में प्रवेश किया है। कैस्टेक्स ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, “महामारी ओवरटाइम खेल रही है। जिसे हम तीसरी लहर के एक रूप में देखते हैं।” जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, फ्रांस ने अबतक कुल 4,241,959 संक्रमण और 91,833 मौतें दर्ज की हैं।
दुनिया में 12.18 करोड़ मरीज
दुनिया में कुल मरीजों की संख्या 12 करोड़ के पार (Corona Lockdown) पहुंच गई है। अभी यह आंकड़ा 12.23 करोड़ से ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 5.41 लाख नए संक्रमित मिले हैं। 10 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। अब तक 9 करोड़ 86 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 27 लाख 2 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई है। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा संक्रमितों का इलाज चल रहा है।