Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज आखिरी दिन, कांग्रेस विधायक उमेश पटेल बोले- बजट में धान खरीदी का प्रावधान नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा में अनुपूरक बजट

author-image
Agnesh Parashar
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज आखिरी दिन, कांग्रेस विधायक उमेश पटेल बोले- बजट में धान खरीदी का प्रावधान नहीं

रायपुर। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। सदन में अनुपूरक बजट मांगों पर शुरु चर्चा हो गई है। आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के भीतर विधायकों के लिए मोबाइल फोन के सम्बंध में कहा- मोबाइल फोन वर्जित है। न मोबाइल फोन लेकर आए और न ही इस्तेमाल करें. मोबाइल फोन जमा कर के पावती ले सकते हैं।

Advertisment

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि बजट में धान खरीदी का प्रावधान नहीं है। उन्होंने धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, आवास योजना और बेरोजगारी भत्ता लेकर सरकार से सावल पूछे हैं। साथ ही उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा ये भगवा नहीं बल्कि ठगवा सरकार।

अजय चंद्राकर ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव का उल्लेख नहीं था, विधायक लखेश्वर बघेल ने की किसान आत्महत्या मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराए जाने की मांग की थी।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल- भले ही उल्लेख ना किया हो लेकिन नई सरकार आने के बाद अगर ऐसी घटना घटी है तो इसपर चर्चा कराई जानी चाहिए।

Advertisment

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सदन नियम और कानून से चलता है। ध्यानाकर्ष्ण और स्थगन पर इस पर चर्चा कराने का उल्लेख नहीं किया गया है। इसलिए सदन के कानून को समझते हुए सीधे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जानी चाहिए।

पूर्व विधायक लीलाराम भोजवानी को दी गई श्रद्धांजलि

दिवंगत पूर्व विधायक लीलाराम भोजवानी और रामलाल भारद्वाज को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी लीलाराम भोजवानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहे, मजदूर नेता से लेकर पार्षद, विधायक तक का सफर किया उनकी कमी हमेशा खलेगी। रामलाल भारद्वाज को भी श्रद्धांजलि दी, उन्होने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों विधान सभा में काम किया।

21 क्विंटल धान खरीदी के आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदने का वादा किया था। जिसका आदेश खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है। ये आदेश 1 नवंबर 2023 से लागू होगा।

Advertisment

अब किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान बेच सकेंगे। वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेची है, वे भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार अपनी धान बेच सकते हैं।

संबंधित : CG News: विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

BJP ने घोषणा पत्र का वादा किया पूरा

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि, एक एकड़ जमीन में 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। वहीं कांग्रेस ने इस सीजन में एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी की बात कही थी।

Advertisment

जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

विधानसभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण गुरुवार 21 दिसंबर को किया जाएगा। इसका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डा।रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम के हाथों से होगा। इस अवसर पर सभी विधायक एवं विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना रहेगी जारी

बीजेपी बेरोजगारी भत्ता योजना को जारी रखेगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किया है। बता दें कि ये योजना कांग्रेस ने लागू की थी। इसके अलावा 18 लाख पीएम आवास के लिए भी बजट मे प्रवाधान किया गया है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा आज

इसी तरह महतारी वंदन योजना, किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना के भी राशि की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ के छठवें विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।

इसमें अलग-अलग योजनाओं और उनके लिए लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई है। अनुपूरक बजट पर सत्र के तीसरे दिन यानी गुरुवार को विधानसभा में चर्चा होगी।

अनुपूरक बजट में इन योजनाओं पर होगा खर्च

250 करोड़ बेरोजगारी भत्ता

40 करोड़ सीएम पेंशन योजना

3800 करोड़ धान उत्पादन पर प्रोत्साहन

3790 करोड़ पीएम आवास योजना

1200 करोड़ महतारी वंदन योजना

1122 करोड़ 5 एचपी कृषि पंप

250 करोड़ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

43 करोड़ सुखद सहारा योजना

255 करोड़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

ये भी पढ़ें:

21 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा, परिवार में आपसी मतभेद दूर होंगे, जानें अपना आज का राशिफल

World Saree Day: विश्व साड़ी दिवस पर जानिए इस पारंपरिक भारतीय पोशाक की खासियत, साड़ियों की ये वैरायटी है बेहद पॉपुलर'

Aaj Ka Shubh Kaal – 21 Dec 2123 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की नवमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ?

Govinda’s Birthday: गोविंदा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मशहूर डायलॉग्स और टॉप 5 यादगार फिल्में

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Assembly Winter Session Good Governance Day Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें