मियामी, एक जनवरी (एपी) फ्लोरिडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ब्रिटेन में सबसे पहले नजर आए कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक प्रकार (स्ट्रेन) का एक मामला बृहस्पतिवार को सामने आने की बात कही और संक्रमित व्यक्ति ने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की है।
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बेवसाइट ‘हेल्थीफ्ला’ पर ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। इससे पहले हाल ही में कोलोराडो और कैलीफोर्निया में भी ब्रिटेन के स्ट्रेन के दो मामले सामने आए थे।
विभाग ने एक बयान में कहा कि मार्टिन काउंटी में 20-25 साल के युवक में नए प्रकार के वायरस का पता चला। विभाग ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
इससे पहले बुधवार को कैलीफोर्निया ने नए प्रकार के वायरस के दूसरे मामले की घोषणा की थी। इससे 24 घंटे पहले इस स्ट्रेन से संक्रमण का अमेरिका का पहला मामला सामने आया था।
एपी
मानसी शोभना
शोभना