अब नींबू को मिलेगी Z+ सुरक्षा? चोर ले उड़े 60 किलो नींबू

अब नींबू को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा? चोर ले उड़े 60 किलो नींबू The thieves took away 60 kg of lemon by breaking the lock of the warehouse vkj

अब नींबू को मिलेगी Z+ सुरक्षा? चोर ले उड़े 60 किलो नींबू

समय समय पर चोर भी ट्रेंड के आधार पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसी ही एक चोरी की मजेदार, हंसाकर रख देने वाला मामला सामने आया है। इन दिनों नींबू के दामों ने लोगों के दांत खट्टे करके रखे है। नींबू के दाम आसमान पर है। इसी बीच नींबू चोरी का मामला सामने आया है। यूपी के शाहजहांपुर में चोरों ने नींबू को निशाने पर लिया। चोरों ने एक सब्जी व्यापारी के गोदाम पर हमला बोलकर करीब 60 किलों नींबूओं पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने गोदाम से रुपया-पैसा कुछ नहीं चुराया। चोरो ने गोदाम से नींबू के अलावा प्याज, लहसुन पर भी हाथ साफ किया। सब्जी की चोरी से व्यापारियों में नाराजगी है लेकिन चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

चोरी हुए 60 किलो नींबू

खबरों के अनुसार बजरिया सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले मनोज कश्यप सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। व्यापारी का आरोप है कि चोरों ने रात में उनकी गोदाम से महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली। व्यापारी के अनुसार चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चुरा लिया। चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि इन दिनों नीबू की कीमतें आसमान छू रही हैं। बाजार में नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article