Satna Chori: पूर्व मंत्री के भाई के फॉर्महाउस पर चोरों ने मारी सेंध, 3 करोड़ कैश और तीन किलो सोना ले उड़े बदमाश

Satna Chori: पूर्व मंत्री के भाई के फॉर्महाउस पर चोरों ने मारी सेंध, 3 करोड़ कैश और तीन किलो सोना ले उड़े बदमाश

सतना। प्रदेश के सतना जिले में चोरों ने एक पूर्व मंत्री के भाई के घर पर धावा बोला है। यहां से चोरों ने तीन करोड़ कैश और तीन किलो सोना चुरा लिया है। इतना ही नहीं यहां रहने वाले केयर टेकर को बंधक बनाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल सतना के भनजुना रोड स्थित शिवपुरवा मदरेह फार्म हाउस पर मंगलवार रात बदमाशों ने धावा बोलकर केयरटेकर को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश वहां से 3 करोड़ रुपए कैश और 3 किलो सोने के जेवर ले उड़े। सूचना पर रीवा के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा और एसपी धरमवीर सिंह यादव ने मौके का मुआयना कर विशेष टीमों के जरिए पतासाजी शुरू करा दी। वारदात पूर्व मंत्री बृजेंद्र नाथ पाठक के भाई डॉ. राजीव पाठक के फार्म हाउस में हुई।

सोने के जेवरात भी ले उड़े चोर…
उनका निवास चाणक्यपुरी कॉलोनी में है। डॉ. पाठक तथा श्रवण पाठक ने पुलिस को बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कैश और सोने के जेवरात फॉर्म हाउस में रखे थे। वहां एक केयरटेकर रहता है। मंगलवार तथा बुधवार की दरम्यानी रात चार-पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचे और केयरटेकरके हाथ-पैर बांधकर खेत में डाल दिया। इसके बाद नगद रुपए व सोना लेकर चंपत हो गए। उधर, पुलिस को इतनी बड़ी राशि फार्म हाउस में रखे जाने को लेकर संदेह है। इस मामले में रीवा के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा ने कहा कि डॉ. राजीव पाठक तथा उनके पिता श्रवण पाठक खदान कारोबारी हैं। इन्हें सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए दी गई जमीन से कैश में रॉयल्टी मिलती है। यही कैश यहां रखा गया था। पुलिस केयरटेकर से पूछताछ कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password