Crime News: पुलिस चौकी में ही चोरों ने लगाई सेंध, मालखाने का ताला तोड़कर चुरा ले गए रायफल-कारतूस

Crime News: पुलिस चौकी में ही चोरों ने लगाई सेंध, मालखाने का ताला तोड़कर चुरा ले गए रायफल-कारतूस The thieves made a dent in the police post itself, broke the lock of the warehouse and stole the rifle-cartridge

Crime News: पुलिस चौकी में ही चोरों ने लगाई सेंध, मालखाने का ताला तोड़कर चुरा ले गए रायफल-कारतूस

मुरैना। प्रदेश के मुरैना जिले में आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। यहां पुलिस के बावजूद भी असामाजिक तत्व वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आते। यहां हद तो तब हो गई जब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि यहां की पुलिस चौकी में ही चोरी को अंजाम दे डाला। यहां चोरों ने पुलिस चौकी से दो रायफल और कारतूस चुरा लिए हैं। खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी एडिशनल एसपी को भी दी गई है। सिपाही से लेकर सभी अधिकारी जांच में जुट गए हैं। हालांकि मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामला मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में आने वाली मिरघाण चौकी का है। इस चौकी के प्रभारी एएसआई बीमारी के कारण छुट्टी पर हैं। यहां अन्य चार पुलिसकर्मी तैनात हैं। बुधवार-गुरुवार की रात दो पुलिसकर्मी चौकी में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान रात में चोरों ने घात लगाकर चौकी में ही हाथ साफ कर दिए।

जांच में जुटी पुलिस
सुबह मामले की जानकारी मिली। चौकी के मालखाने के कमरे का लॉक टूटा हुआ मिला। जब सामान की जांच की गई तो जानकारी मिली कि चोर यहां से थ्री नॉट थ्री की 2 रायफल और 150 कारतूस चुरा ले गए हैं। इस खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया। जिले के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मिरघाण चौकी पर पहुंच गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्नीफर डॉग भी बुला लिए गए। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है। थाने के पुलिसकर्मी चोरों की तलाश में जुटे हैं। चौकी में भी भारी संख्या में स्टाफ तैनात है। बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग में आने वाले मुरैना जिले में आपराधिक वारदातों की खबर आती रहती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article