मोहम्मडन एससी के तकनीकी निदेशक ने कहा, खिताब के लिए चुनौती पेश करने आए हैं, संख्या बढ़ाने नहीं

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) मोहम्मडन एसी के तकनीकी निदेशक शंकरलाल चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी सत्र में खिताब के लिए चुनौती पेश करने उतरेगी, सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं।
मोहम्मडन एसी ने पिछले साल अक्टूबर में हुए क्वालीफायर जीतकर 2020-2021 आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।
आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शंकरलाल ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य चैंपियन बनना है और हम कड़ी तैयारी कर रहे हैं और अपने सपने को साकार करने के लिए हमें काफी चुनौतियों का सामना करन पड़ रहा है। मोहम्मडन एससी हमेशा जीतने के लिए खेलती है और हमारी नजरें खिताब पर हैं।’’
शंकरलाल को यकीन है कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘महामारी को देखते हुए सभी के सामने चुनौतियां हैं लेकिन हमें इसका फायदा उठाते हुए ट्रेनिंग जारी रखनी होगी।’’
शंकरलाल ने कहा, ‘‘हम सत्र में कदम दर कदम आगे बढ़ेंगे। सबसे पहले हमें सुदेवा दिल्ली एफसी से खेलना है और जीत के साथ सत्र की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन पहला मैच हमेशा मुश्किल होता है और उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द