Sudan War: सूडान में युद्ध की कहानी, जिससे भारत को जारी करनी पड़ गई चेतावनी, जानिए पूरा मामला

Sudan War: सूडान में हिंसक झड़प की कहानी, जिससे भारत को जारी करनी पड़ गई चेतावनी Sudan War: The story of violent clash in Sudan, due to which India had to issue a warning

Sudan War: सूडान में युद्ध की कहानी, जिससे भारत को जारी करनी पड़ गई चेतावनी, जानिए पूरा मामला

Sudan War: सूडान बीते चार दिनों से जल रहा है। वजह है देश में ही सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच छिड़ी जंग। इस गृह युद्ध में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए है। सूडान में लाखों लोग बिना बिजली और पानी के जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। सूडान में इस भीषण जंग के बाद भारत ने सूडान में रह रहे छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

[caption id="attachment_210740" align="alignnone" width="967"]Sudan War सूडान में युद्ध के कारण हालात बेकाबू[/caption]

'बाहर न निकलें'

भारतीय दूतावास ने छात्रों को घर में रहने की सलाह दी। खार्तूम में भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा, "हमने लूटपाट की कई घटनाएं देखी हैं। सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि कृपया बाहर न निकलें। कृपया अपनी आपूर्ति राशन करें। स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रह सकती है। कृपया अपने पड़ोसियों से मदद लेने का प्रयास करें। कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें।"

कलह के पीछे की कहानी

कहानी की शुरूआत साल 2021 से शुरू होती है जब सूडानी सेना और आरएसएफ सहयोगी हुआ करते थे। दोनों संगठनों ने 2021 में सूडान में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया। लेकिन सत्ता हाथ आने के बाद इस बात पर विवाद होना शुरू हो गया कि सत्ता में असवल पावर किसके हाथ में होगा- सेना या रैपिड सपोर्ट फोर्स का पास?

Umesh Patel injured: हादसे का शिकार हुए मंत्री उमेश पटेल, खुद की फॉलो गाड़ी ने मारी टक्कर! सिर-पैर में आई चोट

इस बात को लेकर सूडान सेना के जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके डिप्टी और आरएसएफ नेता जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच विवाद बढ़ता चला गया। जिन्हें आमतौर पर हेमेदती के नाम से जाना जाता है। जैसे ही दोनों के मिलाने का प्रस्ताव सामने आया, दोनों के बीच संघर्ष बढ़ता चला गया। RSF नेता की मांग थी कि उन्हें सूडान सेना के जनरल के बराबर सेना में पावर वाला पद मिले। इससे मामले ने हिंसक मोड़ ले लिया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए।

भारतीय नागरिक भी गोली लगने से घायल

बता दें कि सूडान में आपसी हिंसक झड़प के बीच एक भारतीय नागरिक भी गोली लगने से घायल हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं। यही वजह है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। इस मसले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सूडान की स्थिति पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की है। भारत, सूडान में हिंसा की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।

इसके साथ ही आरएसएफ के सदस्यों ने यूरोपीय संघ के राजदूत पर हमला कर दिया, जिससे देश में विदेशी नागरिकों के लिए खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढें..

>>महापौर पद के चुनाव के लिए श्याम सुंदर उपाध्याय कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार घोषित

>>MP News: एमपी में माफियों की बनेगी कुंडली, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शिवराज सरकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article