Share Market update: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 से ज्यादा की तेजी

Share Market update: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 से ज्यादा की तेजी the-stock-market-opened-with-gains-sensex-rose-by-more-than-300

Share Market Update: 203 अंक चढ़कर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्स ! जानें किस कंपनी का कितना बढ़ा लाभ

मुंबई। यूक्रेन संकट को लेकर बनी चिंता के बीच बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंकों से अधिक की तेजी लेकर 57,600 के स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा से उसके तेवर थोड़े नरम हो सकते हैं। ऐसा होने से युद्ध के हालात नहीं बनेंगे और इसी उम्मीद में वैश्विक बाजारों में आज सुधार देखा गया।

सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में 342.41 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछलकर 57,643.09 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 105 अंक यानी 0.61 प्रतिशत चढ़कर 17,197.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। सिर्फ एलएंडटी, नेस्ले और एचयूएल के शेयर ही नुकसान में नजर आए। एशिया के अन्य बाजारों में भी काफी हद तक सकारात्मक कारोबार देखा गया। अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों की तरफ से रूस के खिलाफ सख्त कदमों की घोषणा से जंग टलने की उम्मीद बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 96.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जो एक दिन पहले के 99.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से सुधरा हुआ है। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से निकासी जारी रखी है। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,245.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article