Breaking News: बारात में जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर...

Breaking News: बारात में जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर…

देवास। प्रदेश के इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर शाम एक जोरदार सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार पेड़ जा टकराई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभी बनी हुई है। घायल को इलाज के लिए देवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर चापड़ा के पास हुआ है। गुरुवार को नेहरू नगर राऊ इंदौर निवासी जितेंद्र (26) के साले की शादी थी।

इसी शादी में शामिल होने जितेंद्र अपने किसी परिचित की कार लेकर अपने दोस्त रोहित पिता कालू मुनिया (22), कान्हा उर्फ कन्हैया पिता देवकरण (22) और आकाश पिता मुकेश जाटव (22) के साथ मातमोर थाना बागली जा रहे थे। यहां से बारात उज्जैन के पास जा रही थी। रास्ते में चापड़ा से एक किलोमीटर दूर नेमावर की ओर गंगाराम पाटीदार के मकान के सामने कार उल्टी साइड जाकर एक बबूल के पेड़ से टकरा गई।

कार का आगे का हिस्सा हुआ चपटा
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का हिस्सा पूरी चपटा हो गया। इस हादसे के बाद जोरदार आवाज आई। आस-पास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कार चला रहे जितेंद्र चौहान, रोहित मुनिया एवं कान्हा उर्फ कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाश नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने देवास के लिए भेज दिया। घायल का देवास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के ड्राइवर का शव कार में बुरी तरह फंस गया था।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में शादियों में कम से कम लोगों को शामिल होने की अनुमति है। इसके बाद भी लोग शादियों में भीड़ इकट्ठा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कई जिलों कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शादियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password