लुटेरी दुल्हनों ने सगे भाईयों को इस तरह लगाया चूना, पहली भागी, दूसरी पकड़ी गई, ऐसे हुआ खुलासा.!
मंदसौर के गरोठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है… यहां दो शातिर महिलाओं ने शादी के नाम पर दो सगे भाईयों को लाखों का चूना लगा दिया… दरअसल गरोठ के रहने वाले दो भाईयों की शादी काफी वक्त से नहीं हो रही थी… इसके बाद एक एजेंट ने इंदौर और देवास की दो लड़कियों से भाईयों की शादी करा दी.. विवाह का ये सौदा 6 लाख रूपए में तय हुआ था.. लेकिन शादी के 5 दिन बाद ही एक दुल्हन फरार हो गई, हालांकि दूसरी दूल्हन फरार होने में कामयाब नहीं हो पाई.. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ….
अब इस मामले में पुलिस लुटेरी दुल्हन के इस गैंग की तलाश में जुटी है… टवहीं पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले में न्याय की मांग करते हुए ठगी का मामला दर्ज कराया है.. परिवार का कहना है कि, उन्हें उनके पैसे वापस दिलाए जाएं…