छत्तीसगढ़ की सम्मानित विभूतियों ने भी लिया रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच का आनंद

छत्तीसगढ़ की सम्मानित विभूतियों ने भी लिया रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच का आनंद

Image source: cg dpr

रायपुर: छत्तीसगढ़ की विभिन्न क्षेत्रों की सम्मानित विभूतियों ने रविवार को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड़ सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज के अंतर्गत श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंट्स के बीच खेले गए क्रिकेट मैच का आनंद लिया। पद्मश्री सम्मान से सम्मानित ममता चंद्राकर, भारती बंधु, अनुज शर्मा, अनूप रंजन पांडेय और मदन सिंह चौहान सहित अनेक विभूतियां ने मैच देखा।

सीएम बघेल के निर्देश पर इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 मार्च को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए मंत्रालय, संचालनालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्री पास दिए जाएंगे। इसी तरह कोविड वॉरियर्स और सफाई कर्मचारियों को 16 मार्च को इंग्लैण्ड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए सशस्त्र सेवा के जवानों के साथ निःशुल्क पास प्रदान किए जाएंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password