पाकिस्तान में मंदिर में हुए हमले की दरगाह के धार्मिक गुरू ने निंदा की

जयपुर, एक जनवरी (भाषा) राजस्थान के अजमेर दरगाह के धार्मिक गुरू जैनुअल अबेदीन अली खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान में एक मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे गैर इस्लामिक कृत्य करार दिया है।
खान ने कहा, ‘‘ मैं इस घटना से बहुत आहत हूं और मैं इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में हमारे हिन्दू भाइयों के धार्मिक स्थल (मंदिर) को नुकसान पहुंचाने वाले गैर कानूनी और गैर इस्लामिक कृत्य की कडी निंदा करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता हूं।’’
खान ने कहा कि यह दुखद है कि दुनिया के कई हिस्सों में धार्मिक असहिष्णुता बढ रही है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पाकिस्तान में एक मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
भाषा कुंज
रंजन
रंजन