Nepal Plane Crash: सामने आई नेपाल विमान क्रैश की असल वजह, हादसे में 72 लोगों की चली गई थी जान

Nepal Plane Crash: सामने आई नेपाल विमान क्रैश की असल वजह, हादसे में 72 लोगों की चली गई थी जान

Nepal Plane Crash: बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए विमान क्रैश में सवार सभी 68 यात्रियों के साथ 4 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। हादसे के बाद एक जांच कमिटी बनाई गई थी जिसने हादसे के पीछे असल वजह पर रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान के इंजन में समस्या थी।

जांच कमिटी ने पाया कि नेपाल में 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान से उड़ान डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर ने संकेत दिया था कि इंजन में कोई समस्या थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि लैंडिंग के समय दोनों इंजन के प्रोपेलर का बैलेंस नहीं मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

(ANI Photo)

बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का विमान ATR-72 दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 भारतीयों और 4 चालक दल के सदस्यों सहित सभी 72 लोगों की जान चली गई थी। विमान हिमालय की तलहटी में स्थित पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर आते ही खाई में गिर गया। दुर्घटनास्थल रनवे से लगभग 1.6 किमी दूर लगभग 820 मीटर (2,700 फीट) की ऊंचाई पर है।

खास बात यह है कि परिजन और रिश्तेदार मुर्दाघर में शव सौंपे जाने का इंतजार अभी भी कर रहे हैं। घटना के बाद, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने यति एयरलाइंस के विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिवारों को “प्रक्रिया में तेजी लाने” का वादा किया था ताकि वे जल्द ही मृतकों के शव प्राप्त कर सकें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password