MP Weather: एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अनेक भागों में मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है. बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं.

MP Weather: एमपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

Bhopal | MP Weather: भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते एक हफ्ते से बेमौसम बारिश का दौर जारी है. इस बेमौसम बारिश ने मध्यप्रदेश में बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में मौसम का दौर अगले हफ्ते तक यूँ ही बना रहेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
वहीं बारिश के कारण अनेक इलाकों में लोगों को बिजली से जुडी समस्याएं बढ़ गई हैं. घंटो तक बिजली गुल रही है, ट्रांसफार्मर जल गए हैं और लो-वोल्टेज से लोग परेशान है. किसान भी बेहाल हो रहे हैं.

MP Weather: गुरुवार को कहाँ कितनी बारिश

बीते 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में बारिश हुई, वहीं उज्जैन, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.2°C रतलाम में दर्ज किया गया. जहां तक प्रदेश के अन्य इलाकों की बात है, तो अधिकांश जिलों के तापमान में ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

publive-image

MP Weather Alert: इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. मौसम के कुछ ऐसे ही हालात गुना और ग्वालियर जिलों में ही रहने की संभावना है. साथ ही भोपाल के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है

खेती और फसल पर पड़ा है बुरा असर

केवल मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अनेक भागों में मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है. आंधी और तूफ़ान के साथ बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं. ऊपर से परेशानी यह है कि ओले भी गिर रहे हैं. इससे खेतों में खड़ी फसल तबाह हो रही है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article