मुद्दा ये है कि, वो क्यों गिरे… CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान, बताया कैसे किया हमला.!
असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा। भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना, उन्हें जल्दी सुधारा और फिर दो दिन के भीतर दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर एक बार फिर प्रभावी तरीके से जवाब दिया।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने इन दिनों सिंगापुर में हैं.. यहां एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर बात की… सीडीएस ने कहा कि- संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट्स के गिरने की बात महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह जानना जरूरी है कि वे क्यों गिरे। उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि भारत के 6 फाइटर जेट्स मार गिराए गए थे। अनिल चौहान ने कहा कि भारत अपनी गलतियों से सीखता है और उन्हें सुधारता है। सीडीएस सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं..