धान की क्वालिटी अच्छी फिर भी नहीं मिल रहे बेहतर दाम, Sheopur में किसानों ने लगाई ये गुहार!
मध्यप्रदेश के श्योपुर में धान बेचने आए किसान मायूस हो गए हैं.. दरअसल यहां किसान, अच्छी क्वालिटी का धान मंडी में लेकर आ रहे हैं लेकिन उन्हें बेहतर दाम नहीं मिल रहे हैं… किसानों का कहना है कि, इस बार धान का भाव बहुत कम आ रहा है… जो व्यापारी धान खरीद रहे हैं वो सही भाव नहीं लगा रहे हैं…आपको बता दें कि श्योपुर जिला किसानों का क्षेत्र कहा जाता है श्योपुर में धान की फसल काफी बेहतर तरीके से होती है… एमपी के इस जिले को धान का कटोरा भी कहा जाता है..