Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्या केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति होगी कुर्के, इतने करोड़ का मालिक है आरोपी

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्या केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति होगी कुर्क, इतने करोड़ का मालिक है आरोपी

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder) केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। एसएसपी पौड़ी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति कुर्क करने की सिफ़ारिश की है। मामले में हरिद्वार और पौड़ी के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी भेजी गई है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत पौने तीन करोड़ की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट गई है। बता दें कि आरोपी पुलकित के पास हरिद्वार में कुल 1,75,95,615 की अर्जित सम्पत्ति है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी की संपत्ति की जांच करने पर पता चला कि पुलकित ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भास्कर एवं अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी कार्य करते हुए क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। पुलकित आर्य एवं उसके साथियों के इन कृत्यों के विरुद्ध लोगों में नाराजगी थी और जगह-जगह धरना-प्रदर्शन भी हुआ।

जानें पूरा मामला

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी। आरोप के अनुसार, होटल में काम करने वाली लड़कियों से गंदा काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। वहीं अंत में बताते चलें कि उत्तराखंड में बीजेपी के पूर्व नेता विनोद आर्य का बेटा है पुलकित आर्य।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password