Advertisment

MP Budget satra 2021: बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, आज सवालों के जवाब देंगे मंत्री

MP Budget satra 2021: बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, आज सवालों के जवाब देंगे मंत्री The-proceedings-of-the-second-day-of-the-budget-session-begin-tribute-to-the-dead

author-image
Bansal News
MP Budget satra 2021: बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, आज सवालों के जवाब देंगे मंत्री

भोपाल। मप्र का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। आज इस सत्र का दूसरा दिन है। इसकी कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। हाल ही में उत्ताखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से और सीधी बस हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश सारंग, विधानसभा के पूर्व सदस्य लोकेंद्र सिंह, गोवर्धन उपाध्याय, श्याम होलानी, बद्रीनारायण अग्रवाल, कैलाश नारायण शर्मा, विनोद कुमार डागा, कल्याण सिंह ठाकुर समेत 26 पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और विधानसभा के पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि आज सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल रहेगा। इस प्रश्नकाल में सरकार की तरफ से सवालों के जवाब मंत्री देंगे। प्रदेश में 1 साल 2 महीने 4 दिन बाद होगा। इससे पहले कमलनाथ सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2019 को अंतिम बार मंत्रियों ने विधायकों के सवालों के जवाब सदन में दिए थे। कोरोना संक्रमण के चलते विधानसभा के सत्र नहीं लग पाया था। इसी कारण प्रश्नकाल आयोजित नहीं हो पाया था।

Advertisment

सोमवार से शुरू हुआ सत्र
बता दें कि इस साल का बजट सत्र सोमवार को शुरू किया गया था। इस दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गिरीश गौतम का चुनाव हुआ। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण संपन्न हुआ। कोरोना महामारी के कारण इस सत्र में सभी को नियमों का पालन करना होगा। कोरोना गाइडलाइन के तहत बाहरी लोगों का विधानसभा परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यहां मंत्रियों के साथ एक व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति रहेगी। यहां आने वाले लोगों को मास्क के साथ 6 फीट की शारीरिक दूरी भी बनाकर रखनी होगी। जो विधायक स्वस्थ नहीं हैं वे सभी वीडियो कॉन्फ्रॉंसिंग के जरिए सत्र में हिस्सा लेंगे।

Congress Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news Bansal News Live Tv bansal mp today news Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp bhopal news MP Budget budget season mp budget satra mp budget satra second day stated mp vidhasabha karyavahi prashnottar kaal vudget satra second day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें