नई दिल्ली: भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने देश की सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को 1 जनवरी से अनिवार्य तौर पर एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Life Insurance Policy) बेचने का निर्देश दिया है। इस पॉलिसी का नाम सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) होगा।
बता दें कि इस नाम के पहले इसे उपलब्ध कराने वाली कंपनी का भी नाम जुड़ा होगा। स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का मैक्सिमम सम अस्योर्ड 25 लाख रुपए का होगा। आइए इस पॉलिसी के बारे में जानते हैं
इस उम्र तक के व्यक्ति ले सकते हैं पॉलिसी
इरडा ने कहा कि सरल बीमा पॉलिसी शुद्ध रूप से एक सावधि जीवन बीमा योजना होगी। इस पॉलिसी को 18 से 65 साल तक की उम्र के व्यक्ति आराम से ले सकेंगे और इसकी अवधि चार से 40 साल तक रहेगी।
5 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक का बीमा
इस पॉलिसी के तहत व्यक्ति 5 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक बीमा करवा सकता है। हालांकि रेगुलेटर ने बीमा कंपनियों को इससे अधिक रकम की पॉलिसी देने की भी छूट दी है। लेकिन कंपनी इसके लिए पॉलिसी की शर्तों में कोई बदलाव नहीं कर सकेगी। इरडा ने कहा, ”सभी जीवन बीमा कंपनियों को एक जनवरी 2021 से मानक जीवन बीमा उत्पाद पेश करना अनिवार्य होगा। उन्हें इसके लिए नया प्रीमियम लेनदेन की अनुमति होगी।”
किस कंपनी से पॉलिसी लेना होगा फायदेमंद
आपको पॉलिसी लेने के लिए किसी कंपनी के बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है, जिस कंपनी का प्रीमियम कम हो आप उससे यह पॉलिसी खरीद सकते हैं, अगर उस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो अच्छा है तो यह और भी बेहतर होगा। सभी इंश्योरेंस कंपनियों की सरल जीवन बीमा पॉलिसी की शर्तें एक समान होंगी।