Alirajpur Police: अब पुलिस थाने में चोरों की सेंध, थाने परिसर से ले उड़े जीप, थाना प्रभारी समेत दो आरक्षक निलंबित

अलीराजपुर। प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले सामने आते हैं। आरोपी चोरी, छेड़छाड़ समेत कई अपराधों को अंजाम देते हैं। अब प्रदेश के अलीराजपुर जिले से ऐसी खबर सामने आई है जिसमें चोरों की गिरफ्त से पुलिस के थाने ही सुरक्षित नहीं हैं। अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना परिसर से एक जीप चोरी हुई है। इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने परिसर में खड़े वाहन पर ही हाथ साफ कर दिए। समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाले कानून के रखवालों के घर भी चोरों की गिरफ्त से बाहर नहीं हैं। इस घटान के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। वहीं जिले के एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों के निलंबन की कार्रवाई की है।
यह है पूरा मामला…
दरअसल अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना परिसर में पिछले साल अक्टूबर में शराब की तस्करी करने वाली एक बुलेरो जीप को पकड़ा था। इसके बाद से यह जीप थाना परिसर में खड़ी हुई थी। इसके बाद 10 मार्च को यह जीप रहस्यमयी तरीके से थाने परिसर से गायब हो गई है। इसकी खबर जैसे ही जिले के एसपी विजय वागवानी को मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही थाना प्रभारी मोहन डाबर और दो आरक्षक रामकुमार बाबू, जितेंद्र पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि जल्द ही जीप चुराने वाले की गिरफ्तारी हो जाएगी। यह जीप अवैध शराब तस्करी के दौरान पकड़ी थी। पुलिस ने संदेह जताया है कि तस्करों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया होगा। हालांकि पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुट गई है।