थाना बना मैरिज हॉल, प्रशासन ने बचा ली शादी, खाना खत्म होने पर टूटने से बची शादी…..
बॉलीवुड मूवी कुछ-कुछ होता है तो आपने देखी ही होगी, इस मूवी के अंत में कैसे इतनी मुश्किलों के बाद राहुल और अंजलि की शादी एक दूसरे से हो जाती है, ऐसे ही अनोखी शादी का मामला गुजरात से आ रहा है… जहाँ सूरत के राहुल और अंजलि की शादी टूटने के कगार पर थी, वहीं ऐन मौके पर पुलिस ने फिल्मी ऐंट्री मारकर उनकी शादी को बचा लिया…
दरअसल, शादी में खाना खत्म होने की वजह से हंगामा हुआ और शादी टूटने वाली थी, जिसके बाद दुल्हन ने सारी बात पुलिस को बताई और पुलिसकर्मियों ने थाने में ही दोनों के फेरे कराए और खुद ही घराती-बराती बनकर दुल्हन की विदाई भी कराई…..