अमूमन एक दूसरे पर वार-पलटवार करने वाले नेताजी, इस बार एक ही गाड़ी में सवार हैं.. दोनों नेताओं ने कुछ ऐसा कह दिया.. कि पार्टी ने न सिर्फ इसे गंभीरता से लिया.. बल्कि एक्शन लेने की भी तैयारी है.. पहले बात, बीजेपी की.. जहां एक दो नहीं.. बल्कि 5 नेताओं पर चाबुक चला है.. बीजेपी की बैठक के बाद विधायक प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी को तलब किया गया.. सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को निष्कासित कर दिया गया.. सागर और देवास महापौर को भी नोटिस जारी हुआ..प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक लहजे में कह दिया कि ‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी’..