Bhopal News: अधिकारी ने ऑनलाइन खरीदी शराब तो साइबर ठगों ने उड़ा लिए इतने हजार रुपए, जानें क्या है मामला

Bhopal News: अधिकारी ने ऑनलाइन खरीदी शराब तो साइबर ठगों ने उड़ा लिए इतने हजार रुपए, जानें क्या है मामला the-officer-bought-liquor-online-then-cyber-thugs-took-away-so-many-thousand-rupees-know-what-is-the-matter

Bhopal News: अधिकारी ने ऑनलाइन खरीदी शराब तो साइबर ठगों ने उड़ा लिए इतने हजार रुपए, जानें क्या है मामला

भोपाल। आनलाइन शराब खरीदने की कोशिश में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी से कथित तौर पर एक ठग ने 34 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को शिकायत के हवाले से बताया कि भोपाल में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (35) को 11 जुलाई को इंटरनेट पर शराब की दुकान खोजने के दौरान एक व्हाट्सएप नंबर मिला। उन्होंने बताया कि जांगिड़ ने उस नंबर पर संपर्क किया तो इसके बाद उन्हें एक फोन आया और कॉल करने वाले ने कहा कि वह शराब की दुकान का कर्मचारी है और जो शराब वह खरीदना चाहते हैं उसके लिए यूपीआई माध्यम से 17,000 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी ने पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि उसे कोई भुगतान नहीं मिला। फिर फोन करने वाले ने अधिकारी से भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर कोड मांगा और उनके खाते से 17 हजार रुपए और निकाल लिए। इसके बाद भी आरोपी ने कहा कि उसे पैसे नहीं मिले। इसके बाद जांगिड़ को एहसास हुआ कि यह एक धोखाधड़ी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपी का पता लगा लिया गया और उसे इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस सिलसिले में दो और लोगों की तलाश कर रही है जिनके लिए गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर काम करता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article