कानपुर। देश ही नहीं विश्व भर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर आक्रामक रूप ले चुका है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। महामारी की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से राज्य सरकार तक पूरी सतर्कता बरतने की अपील करती नजर आ रही हैं।
ये है पूरा मामला।
कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को कोविड-19 के दोनों टीके एक ही साथ लगाए जाने की खबर से पैदा हुए विवाद के बीच अधिकारियों ने दावा किया है कि टीके की केवल एक खुराक दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि टीका लगवाने वाली महिला की हालत स्थिर है। यहां एएनएम अर्चना वैक्सीन लगा रहीं थीं। कमलेश को वैक्सीन लगाने के दौरान वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। बात करते समय महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी गई। महिला इस पर घबरा गई और उसने वहीं हंगामा शुरू कर दिया।
तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
मामले ने तूल पकड़ा तो तीन डॉ. शिवम तिवारी, डॉ. दीक्षांत व डॉ. राजीव त्रिपाठी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि जांच समिति बयान लेने के अलावा अन्य कार्य कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।