CG Assistant Professor Bharti Update: छत्‍तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में 49 नहीं इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें क्‍या है नया अपडेट

CG Assistant Professor Bharti Update: छत्‍तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में 49 नहीं इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें क्‍या है नया अपडेट

CG Assistant Professor Bharti Update

CG Assistant Professor Bharti Update: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाना है।

इसको लेकर पहले यूनिवर्सिटी ने 49 पदों पर भर्ती (CG Assistant Professor Bharti Update) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें बदलाव कर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पदों की संख्‍या में बढ़ोतरी की है। इसको लेकर अगले सप्‍ताह लगभग नोटिफिकेशन के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है।

बता दें कि रविवि में प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्ती (CG Assistant Professor Bharti Update) के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी बैकेंसी में जिन कैंडिडेट्स ने फार्म भरा था, वे सभी आवेदन मान्‍य किए जाएंगे। इसके साथ ही नए आवेदन के लिए शीघ्र ही सूचना जारी कर दी जाएगी।

पिछले साल 24 विषयों के लिए निकली थी भर्ती

बता दें कि रविवि में पिछली साल 24 विषयों पर भर्ती (CG Assistant Professor Bharti Update) निकाली गई थी। इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इस बार उसी नोटिफिकेशन में पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।

बताते चलें कि पहले प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद पर भर्ती निकाली थी। लेकिन इसमें अब पदों की बृद्धि कर प्रोफेसर के 10, एसोसिएट के 25 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद कर दिए गए हैं। इस तरह से कुल 12 पद बढ़ाए गए हैं। बताया गया है कि पहले 49 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली थी, इसमें से एक पद ज्योग्राफी का कम किया जा रहा है। इससे पहले के 48 और नए 12 पद मिलाकर 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पद बढ़ाने को लेकर बनी सहमति

बता दें कि बीते दिन रविवि में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पदों की संख्‍या बढ़ाने को लेकर प्रस्‍ताव रखा गया। इस प्रस्‍ताव पर चर्चा करने के बाद कार्यपरिषद ने पदों की संख्‍या बढ़ाने के लिए सहमति दे दी है।

इसी के साथ ही बैठक में पदों की संख्‍या बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। इसलिए माना जा रहा है कि अगले सप्‍ताह या फिर सितंबर के पहले सप्‍ताह में नोटिफिकेशन का विज्ञापन जारी किया जा सकता है। इसमें निर्णय यह भी लिया गया कि पुराने आवेदन भी इसी भर्ती में मान्‍य होंगे। उन कैंडिडेट्स को दोबारा से फार्म भरने की आवश्‍यकता नहीं है।

इस आधार पर की जाएगी भर्ती

बता दें कि ये भर्ती (CG Assistant Professor Bharti Update) प्रक्रिया यूजीसी रेगुलेशन 2018 के नियमों के अनुसार होगी। जिसमें यूजीसी के तय मापदंड स्कोर कार्ड को आधार माना जाएगा। यह स्कोर कार्ड 100 नंबर का रहता है।

इस दौरान शैक्षणिक रिकॉर्ड, रिसर्च पेपर, अनुभव सहित अन्य नंबर निर्धारित किए गए हैं। इसी के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद साक्षात्‍कार होगा। इसमें खास बात यह है कि इसकी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: कबूतर लाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं SP साहब, स्वतंत्रता दिवस पर हो गया था पंचायत-3 वाला सीन

इन विषयों पर होगी भर्ती

विवि में जो 24 विषय हैं, जिन पर प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती (CG Assistant Professor Bharti Update) होना है। उन विषयों में भूगोल, इतिहास, समाज शास्त्र, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, साहित्य और भाषा, कम्प्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, फिलॉसिफी एंड योगा, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स,  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, बायो-साइंस, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्लोलॉजी, एमबीए, मैथ्स, बायो टेक्नालॉजी, फार्मेसी, लॉ, एंथ्रोपोलॉजी, रीजनल स्टडीज, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, जिओलॉजी, हिन्दी, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन और स्टेटिस्टिक्स, साइंस विषय में पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article