Jagannath Temple:भगवान जगन्नाथ की 35 हजार एकड़ जमीन बेचने की खबर झूठी, मंदिर प्रशासन ने दिया यह जवाब

Jagannath Temple:भगवान जगन्नाथ की 35 हजार एकड़ जमीन बेचने की खबर झूठी, मंदिर प्रशासन ने दिया यह जवाब

भुवनेश्वर। (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को ओडिशा सरकार (Jagannath Temple) के उस कथित निर्णय की निंदा की जिसके तहत राज्य के भीतर और बाहर भगवान जगन्नाथ की 34,000 एकड़ भूमि को बेचा जा रहा है। हालांकि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया है। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष पी के नायक ने कहा कि कानून मंत्री प्रताप जेना ने 16 मार्च को विधानसभा में बताया था कि बीजद (Jagannath Temple) सरकार ने भगवान जगन्नाथ के स्वामित्व वाली 34,000 एकड़ भूमि को बेचने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि जो भूमि लंबे समय से कई लोगों के अवैध कब्जे में है, उन विवादों का मंदिर प्रशासन द्वारा समाधान किया जा रहा है और यह दो दशक पहले बनाई गई नीति के तहत किया जा रहा है ताकि भगवान जगन्नाथ की भूमि सुरक्षित रह सके।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password