चाइनीज मोबाइल MI से युवक के दिमाग की नस फटी, फोन चार्जिंग में लगाकर कर रहा था पत्नी से बात

चाइनीज मोबाइल MI से युवक के दिमाग की नस फटी, फोन चार्जिंग में लगाकर कर रहा था पत्नी से बात The mobile intoxication of brain light from Chinese Mi exploded, even the thing that was worn on the phone

चाइनीज मोबाइल MI से युवक के दिमाग की नस फटी, फोन चार्जिंग में लगाकर कर रहा था पत्नी से बात

इंदौर। शहर में मोबाइल के चार्जर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। चार्जर से निकले करंट से युवक के दिमाग की नस फट गई। और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। यह मोबाइल फोन चाइनीज कंपनी MI का था। मृतक रात में काम से लौटने के बाद इलेक्ट्रिक बोर्ड में मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पर लगाकर अपनी पत्नी से बात कर रहा था। मोबाइल कान के पास था जिस वजह से चा​र्जर से निकला करंट का झटका सीधे उसके दिमाग तक पहुंचा, झटका इतना तेज था कि युवक की दिमाग की नस फट गई।

इंदौर की चंदन नगर पुलिस के अनुसार यह घटना विक्रम हाईट्स की है। जहां सुजीत (25) पुत्र ह्रदयनारायण विश्वकर्मा की करंट के झटके से मृत्यु हो गई। मृतक के भाई संजय का कहना है कि वह मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले हैं। और फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। तकरीबन एक सप्ताह पहले एक शोरूम का फर्नीचर बनाने के लिए इदौर आए थे। रात में सुजीत ने मुझसे मोबाइल का चार्जर मांगा। और वह दूसरे कमरे में चला गया। वहीं एकाएक उसकी तेज चीख आई जाकर कमरे में देखा तो वह बेसुध पड़ा हुआ था। जिसमें मैं अन्य लोगों की मदद से उसे एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article