Advertisment

कहर ढ़हाने वाली है गर्मी, आगे क्‍या होगा हाल, मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी!

कहर ढ़हाने वाली है गर्मी, आगे क्‍या होगा हाल, मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी! The Meteorological Department warned of severe heat across the country vkj

author-image
deepak
कहर ढ़हाने वाली है गर्मी, आगे क्‍या होगा हाल, मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी!

गर्मी देशभर के कई इलाकों में लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है। हाल ये है कि अब दोपहर के समय घर से बाहर निकरने में सोचना पड़ता है। क्योंकि लू के थपेड़े, तेज गर्म हवाओं की चपेट में देश के कई इलाके आ चुके है। कई इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। आज रविवार को राजधानी दिल्ली का तापमान सामान्य दर्ज किया गया। लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 4-5 दिनों में पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पश्चिमी भारत में गर्म हवाएं चल सकती है। तो वहीं, पूर्वाेत्‍तर भारत में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई।

Advertisment

मार्च तोड़ेगा गर्मी के सारे रेकॉर्ड!

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत के अधिक्तर इलाकों में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान के धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं। इसमें 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्‍ट्र के ज्‍यादातर इलाकों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में बहुत ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा। दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्‍तर मध्‍य महाराष्‍ट्र और मराठवाड़ा में 29-31 मार्च तक गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। अगले तीन दिनो में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और गुजरात में ऐसी हवाएं चल सकती हैं। वहीं, अगले 4-5 दिनों में पश्चिम मध्‍य प्रदेश, विदर्भ और राजस्‍थान को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।

तपने लगा राजस्‍थान

राजस्‍थान के बांसवाड़ा में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री एवं बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने रविवार को राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में बढ़ने लगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में रव‍िवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 46 फीसदी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर की वायु गुणवत्ता सुबह श्खराबश् श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 205 दर्ज किया गया। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को श्अच्छाश्, 51 और 100 को श्संतोषजनकश्, 101 और 200 को श्मध्यमश्, 201 और 300 को श्खराबश्, 301 और 400 के बीच श्बहुत खराबश् और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को श्गंभीरश् श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्‍यादा 20.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें