वाशिंगटन, पांच जनवरी (एपी) अमेरिकी कांग्रेस में बुधवार को होने वाले संभावित मतदान को लेकर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के पूर्वनिर्धारित प्रदर्शन के मद्देनजर मेयर ने हिंसा की आशंका को देखते हुए राजधानी में नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती की मांग की है।
मतदान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत सुनिश्चित करेगा।
ट्रंप के समर्थक उनके चुनावी धोखाधड़ी के दावे के समर्थन में मंगलवार और बुधवार को रैली निकालने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप समर्थकों के प्रदर्शन के मद्देनजर वाशिंगटन डीसी के महापौर ने नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए अनुरोध किया है।
वाशिंगटन डीसी के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कौंटी ने सोमवार को कहा, ‘‘ऐसी आशंका है कि शहर में हथियारों से लैस लोग आ सकते हैं।’’
इससे पहले दिसंबर में ट्रंप समर्थकों की रैली में हिंसा हुई थी। ट्रंप लगातार ऐसे प्रदर्शनों को बढ़ावा देते हैं और उन्होंने निजी तौर पर इनमें शामिल होने के संकेत भी दिए हैं। सप्ताहांत में उन्होंने रैली के समर्थन में ट्वीट किया, ‘‘मैं भी वहां मौजूद रहूंगा। ऐतिहासिक दिन।’’
एपी सुरभि मानसी
मानसी