सिर कटी लाश के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रांची, 15 जनवरी (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी में तीन जनवरी को मिली सिर कटी महिला की लाश के सिर को तलाशने के बाद आखिरकार पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने शुक्रवार की रात एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शेख बिलाल के रूप में हुई है जिसे एक गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
भाषा इन्दु नेत्रपाल
नेत्रपाल