The Last Hurrah: जल्द इस अभिनेत्री के साथ काम करती नजर आएंगी काजोल, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

The Last Hurrah: जल्द इस अभिनेत्री के साथ काम करती नजर आएंगी काजोल, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म The Last Hurrah: Kajol will soon be seen working with this actress, the film is based on true events

The Last Hurrah: जल्द इस अभिनेत्री के साथ काम करती नजर आएंगी काजोल, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

मुंबई। अभिनेत्री और फिल्मनिर्माता रेवती की आगामी फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे’ में अभिनेत्री काजोल नजर आएंगी। एक सच्ची कहानी से प्रेरित ‘द लास्ट हुर्रे’ में ‘‘एक अनुकरणीय मां सुजाता की कहानी है जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना मुस्कान के साथ करती है।’’ इस फिल्म का निर्माण ब्लाइव प्रोडक्शन्स और टेक 23 स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।

रेवती ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘लव’ में लीड रोल किया था। रेवती राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड’ और 2004 की फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुजाता के किरदार को अदा करने के लिए काजोल सबसे सही पसंद हैं। वहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि ‘द लास्ट हुर्रे’ की कहानी सुनते ही वह इस किरदार से जुड़ गईं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article