The Kerala Story Trailer Out: रूह कंपा देने वाला ट्रेलर रिलीज! 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) का रूह को कंपाने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है।

The Kerala Story Trailer Out:  रूह कंपा देने वाला ट्रेलर रिलीज! 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी

The Kerala Story Trailer Out: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) का रूह को कंपाने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देखने पर लड़कियों के धर्मांतरण और आतंकवाद की कहानी सामने आती है।

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

आपको बताते चलें कि, केरल स्टोरी का ट्रेलर देखने पर दमदार लगता है वहीं पर सच्ची घटना पर आधारित भी है। जिसमें आतंकवादी संगठनों ने अब तक कई महिलाओं को डरा धमका कर उन्हें अगवा किया था और अपना गुलाम बना लिया था। बता दें कि, ट्रेलर की मानें तो, अदा शर्मा जो शालिनी उन्नीकृष्णनन बनी हैं वो एक नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी। लेकिन अब वो फातिमा बा और एक आईएसआईएस टेरर बन गई है, जो अफगानिस्तान जेल में बंद है। उसकी तरह ही 32000 लड़कियां इसकी शिकार हुई है। सभी को किडनैप कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/GlFfhUaI5MeLh-0I.mp4"][/video]

5 मई को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं।फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने विपुल अमृतलाल शाह की देखरेख में किया है। यह एक ऐसी कहानी है, जो हर किसी को हिला कर रख देगी।

 ये पढ़ें खबर भी

The Kerala Story : इस दिन आने वाली है अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’, 32 हजार महिलाओं पर आधारित फिल्म

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article