The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें

The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें The Kapil Sharma Show: Why Ayushmann Khurrana calls Huma Qureshi as Chumma Qureshi?, know

The Kapil Sharma Show: आखिर क्यों हुमा कुरैशी को चुम्मा कुरैशी पुकारते हैं आयुष्मान खुराना?, जानें

The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी(Huma Qureshi) ने बताया कि आयुष्मान खुराना उन्हें 'चुम्मा कुरैशी'क्यों कहकर पुकारते हैं। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज Maharani का सीजन-2 सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। वहीं इसका पहला सीजन भी सुपरहिट रहा था। सीरीज की बात करें तो इसमें हुमा कुरैशी के अलावा Sohum Shah, Amit Sial, Pramod Pathak, Dibyendu Bhattacharya और Anuja Sathe ने भी अहम किरदार निभाए है।

चुम्मा कुरैशी कहकर पुकारते हैं आयुष्मान

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कपिल शर्मा में पहुंची हुई थी। शो के दौरान कपिल ने उनकी टांग खीचते हुए पूछा कि हमें पता चला है कि आपका एक नाम Chumma Qureshi भी है। कपिल शर्मा ने पूछा, उन्हें यह नाम कैसे मिला? कपिल की बात सुन हुमा कुरैशी बहुत जोर से हंसी और फिर बताया कि उनका ये नाम आयुष्मान खुराना के द्वारा रखा गया है।

हुमा कुरैशी ने बताई इसके पीछे की वजह

कपिल के सवाल पर खुल कर हुमा कुरैशी ने बताया कि हम और आयुष्मान खुराना एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। उस समय मैनें मजाक-मजाक में आयुष्मान खुराना को Ayush-Man कहकर पुकारना शुरू कर दिया जो कि बहुत हद तक Super-man जैसा साउंड करता है। बाद में एक एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने उन्हें Chumma Qureshi कह दिया और वह आज भी उन्हें यही नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article