भारतीय अप्रवासियों का मुद्दा गरमाया, विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दिया जवाब, जानें क्या कहा?
अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों की वापसी के मुद्दा पूरे देश में गरमा गया है… इस बीच इस पूरे मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी में जवाब दिया…. उन्होंने कहा कि- अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ….हम कभी भी अवैध मूवमेंट के पक्ष में नहीं हैं… इससे किसी भी देश की सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है… आपको बता दें कि अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को एक दिन पहले 5 जनवरी को भारत भेजा है… इन्हें US मिलिट्री के C-17 प्लेन से पंजाब के अमृतसर भेजा गया… अप्रवासियों के कुछ वीडियोज वायरल हुए, जिसमें इन लोगों के पैर में चेन बांधी गई थी, जबकि हाथ भी बेड़ियों में जकड़े हुए थे.. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, हंगामा मच गया.. विपक्ष इस पूरे मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हो गया..