बजट सत्र के गूंजेगा गायों और गौशलाओं का मुद्दा, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान मप्र का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस गायों और गौशालाओं से जुड़े हुए मुद्दों को पुरजोर तरीके से सदन में उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि सत्र के दौरान गायों और गौशालाओं से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके साथ ही एक प्रस्ताव भी इस बैठक में पारित किया गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के आवास पर हुई बैठक में हुए पारित प्रस्ताव में आरोप लगाएं गए हैं कि प्रदेश की गौशालाओं में बड़ी संख्या में गायों की मौतें हो रही है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि सत्तापक्ष गौवंश पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में नाकामयाब रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बजट सत्र में गौवंश को सुरक्षा देने एवं पिछले एक साल के दौरान राज्य की गौशालाओं को दिए गए अनुदान का विवरण सदन के पटल पर रखने की मांग करेगी। बता दें कि इस संबंध में कमलनाथ ने अपने बयान में गौवंश से जुड़े अनेक मुद्दे उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा था।
कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि शिवराज सरकार ने आज से 16 माह पूर्व प्रदेश में गौ कैबिनेट बनाने की बढ़-चढ़कर घोषणा की थी। तमाम दावे किए थे, लेकिन आज तक उन पर भी कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ माताओं की निरंतर हो रही मौतों पर सरकार मेरे सवालों का जवाब दे।
वहीं कमलनाथ ने सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि वे चाहते हैं कि सत्र चले और सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से चर्चा की जाए। विपक्ष की बातों को भी गंभीरता से सुना जाए। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान गौवंश और गौशालाओं के अलावा किसान, पेंशनर, किसानों के मुद्दे, खाद बीज और बेरोजगारी से संबंधित विषय भी उठाए जाएंगे।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित किया।
“जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस” pic.twitter.com/NUa1AqKmH9
— MP Congress (@INCMP) March 6, 2022
0 Comments