अलीगढ़ के इगलास के रहने वाले मुस्लिम लड़के अरमान की बातचीत विजयगढ़ की रहने वाली हिंदू लड़की से हुई.. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और प्यार हो गया… लड़के ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया.. दोनों एक परिचित की दुकान पर गए, लोगों ने उन्हें जाते हुए देखा… कुछ ही देर बाद कुछ लड़के दुकान का शटर खोलकर अंदर घुसे तो लड़का पानी पीते और लड़की कपड़े पहनते नजर आ रही थी… लड़कों ने इसका वीडियो बनाया और पैसे न देने इसे वायरल करने की धमकी बॉयफ्रेंड को दी.. डरे सहमे प्रेमी ने लड़कों को 3 हजार रूपए भी दे दिए… हालांकि पैसे लेने के बाद भी लड़कों ने वीडियो वायरल कर दिया… जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने फौरन इस मामले में संज्ञान लिया.. इसके बाद लड़की धाने पहुंची और उसने बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज करा दिया..