Chhattisgarh के इन 4 IPS तक पहुंची महादेव बेटिंग ऐप की आंच, CBI ने इन कारणों से मारा छापा.!
6 हजार करोड़ के महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है… बुधवार को छत्तीसगढ़, भओपाल, दिल्ली, कोलकाता के 60 ठिकानों पर पड़ी रेड अगले दिन यानी आज भी जारी है…पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव सहित 4 सीनियर IPS अफसरों के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी.. जिन अफसरों के घर छापे मारे गए, उनमें से एक चर्चित आईपीएस अफसर डॉ अभिषेक पल्लव भी हैं… पल्लव के अलावा आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के घर पर भी रेड हुई… टीम ने ASP संजय ध्रुव और ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर को भी सील कर दिया.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप के प्रमोटरों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने सट्टेबाजी नेटवर्क चलाने के लिए अफसरों को बड़ी रकम दी थी.. उन्हें इससे जुड़े कई सबूत मिले हैं.. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीआई के हवाले से ये कहा गया है कि, पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि साल 2021 से 2023 तक इस खेल के लिए आईपीएस को हर महीने पैसे दिए जाते थे.. जो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास तक पहुंचाए जाते थे.. जिन आईपीएस के नाम सीबीआई को मिले, सिर्फ उन्हीं के यहां छापा मारा गया.. सीबीआई के ईडी की चार्जशीट से पता चला है कि, अफसरों को हर महीने लाखों रूपए दिए जाते थे.. ये राशि, नवंबर-दिसंबर 2021 से जून 2023 तक देने की बात सामने आई है.. बताया जा रहा है कि,बीजेपी नेता और वकील नरेंद्र चंद्र गुप्ता की शिकायत के बाद इस कार्रवाई में तेजी आई… पिछले महीने 18 फरवरी को उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर को एक लेटर लिखा था.. इस खत में छत्तीसगढ़ के इन्हीं अफसरों के नामों का उल्लेख किया गया था.. खबर के मुताबिक सीबीआई को ये भी इनपुट मिले हैं कि, दुबई में बैठे सौरभ और रवि के पैनल ऑपरेटर्स हर महीने ये हिसाब-किताब रखते थे… चलिए अब जानते हैं ये अफसर तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार में कहां पदस्थ थे…