भोपाल। कोरोना के इस भयानक दौर में मंहगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। जरूरी चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी के कारण आम आदमी की कमर टूटी हुई है। वहीं राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बृद्धि की गई है। राजधानी में बुधवार को पेट्रोल 102.61 रुपए और डीजल 93.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में बुधवार को 30 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं डीजल के दामों में 28 पैसे बढ़ाए गए हैं। बीते एक महीने में राजधानी में पेट्रोल के दाम 4.20 रुपए बढ़ाए गए हैं।
वहीं डीजल की कीमतें 4.92 रुपए बढ़ाई गई हैं। पिछले 18 दिनो से लगातार पेट्रोल के दाम 100 रुपए के ऊपर चल रहे हैं। जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 17वीं बार बढ़ोतरी की गई है। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नयी ऊंचाई पर जा पहुंचीं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। दिल्ली में, पेट्रोल 94.49 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल की कीमत 85.38 रुपये प्रति लीटर है।
इस कारण हर राज्य में अलग-अलग रहती हैं कीमतें
मूल्यवर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों की वजह से ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है। पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी थी, ने शनिवार को मुंबई में इस मनोवैज्ञानिक सीमा को लांघ डाला। उसके बाद से मंगलवार को दूसरी बार कीमतों में वृद्धि हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 100.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.69 रुपये प्रति लीटर है। मंगलवार को कीमतों में वृद्धि चार मई के बाद से 17 वीं वृद्धि है। पेट्रोल की कीमत में 17 बार में 4.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। पेट्रोलियम कंपनियां पिछले 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं, जहां पेट्रोल 105.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.32 रुपये प्रति लीटर है।