Corona Virus: थम रही कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले, 51लोगों की हुई मौत

Corona Virus: थम रही कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले, 51लोगों की हुई मौत, The havoc of Corona Virus stopped 294 new cases of corona in 24 hours 51 people died

Corona Virus: थम रही कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले, 51लोगों की हुई मौत

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 51 मरीजों की मौत हो गई तथा 294 नये मरीज सामने आये। शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51 मरीजों की मौत होने से अब तक कुल 22,132 इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं तथा 294 नये मरीज मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,04,139 हो गया है। एक अधिकारी के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2.73 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अभी तक 5.50 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है और 24 घंटे में सामने आये 294 मरीजों के सापेक्ष 592 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अभी तक राज्य में 16,77,050 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय केवल 4,957 मरीजों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 27, वाराणसी में 26, मेरठ में 16, कानपुर नगर, गोरखपुर में 12-12 तथा प्रयागराज एवं रायबरेली में 11-11 नये मरीज सामने आये। इसी अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article