हाइलाइट्स
-
कोरबा में दूल्हे को पहनाई जूते की माला
-
पहले से शादीशुदा था दूल्हा
-
खुद के वेटर होने का छुपाया था सच
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba News) में सात फेरे होने से पहले दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को जूते की माला पहनाकर जमकर पिटाई की। दरअसल, शादी से ठीक पहले दूल्हे का शादीशुदा और खुदकी पहचान छुपाने का सच सामने आ गया था।
एक युवती का व्हाट्सऐप पर आया मैसेज
बता दें कि मंगलवार को अशोक केवट अपनी बेटी की शादी दादू राम नाम के युवक से करा रहे थे। दादूराम गुजरात से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कोरबा (Korba News) बारात लेकर आया था।
जब शादी की रस्में चल रहीं थी, तभी लड़की के घरवालों को एक युवती का व्हाट्सऐप पर मैसेज आया। उस मैसेज को देखकर लड़की के घरवालों को गुस्सा आ गया।
पहले से शादीशुदा था दूल्हा
दुल्हन के घरवालों को व्हाट्सऐप पर गुजरात से आई जानकारी से पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है।
व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए दुल्हन पक्ष (Korba News) को ये भी पता चला कि दूल्हे ने अपनी पहचान को लेकर भी सच छुपाया है। दरअसल, दूल्हा दादूराम गुजरात के वडोदरा में सयाजी होटल में खुद को असिस्टेंट मैनेजर बता कर कोरबा में फर्जी शादी कर रहा था, बल्कि दादूराम असल में एक वेटर है।
इस बारे में पता चलते ही दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को जूते की माला पहना दी और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद वहां पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
नकली बाल पहने हुए था दूल्हा
शादी में दूल्हा दादू राम ने शादीशुदा और वेटर होने का सच ही नहीं, बल्कि नकली बाल लगाने का भी सच छुपाया था। दरअसल, जब लड़की के घरवालों ने दूल्हे के साथ मारमीट की तब उसकी विग निकल गई।
दूल्हा बोला- फंसाने के लिए लड़की झूठ बोल रही
दुल्हन के घरावालों को जिस युवती का मैसेज आया था, उसे लेकर दूल्हे ने पुलिस को बताया कि युवती उसे फंसाने के लिए झूठ बोल रही है।
ये भी पढ़ें: PM Modi in CG: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के आसार, इन जिलों में गिर सकती है बिजली