Breaking News: 5 हजार रुपए हर माह देकर दिया धर्म बदलने का लालच, आदिवासियों को बना रहे क्रिश्चियन!

Breaking News: 5 हजार रुपए हर माह देकर दिया धर्म बदलने का लालच, आदिवासियों को बना रहे क्रिश्चियन! The greed of changing religion given by giving 5 thousand rupees every month, Christians are making tribals!

Breaking News: 5 हजार रुपए हर माह देकर दिया धर्म बदलने का लालच, आदिवासियों को बना रहे क्रिश्चियन!

शहडोल। प्रदेश के शहडोल जिले से एक धर्मांतरण का मामला सामने आ रहे है। यहां कथित रूप से हर माह पांच हजार रुपए देकर धर्मांतरण का लालच दिया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर लिया है। मामला जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया है। गांव की लड़की ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टेंड मैका रोड कुदरी निवासी जय सिंह तोमर के घर के पास रहने वाले हीरालाल बैगा, पार्वती बैगा, संजू बैगा एवं थानूराम यादव द्वारा कुछ दिन पहले घर आकर धर्म परिवर्तन के नाम पर 5 हजार और बाइबिल पुस्तक देकर इसे पढ़ने के लिए कहा।

साथ ही अपना हिन्दू धर्म छोड़कर क्रिश्चयन धर्म अपनाने के एवज में हर माह 5 हजार रुपए का प्रलोभन दिया। जिसके कुछ दिन बाद आकर पूछा कि बाइबिल किताब पढ़ी कि नहीं? मेरे द्वारा मना करने नाराज होकर दिए हुए पैसों की मांग करते हुए जबरन धर्म परिवर्तन का दबाब बनाने लगे। साथ ही धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत सोहागपुर थाने में की गई। शिकायत के आधर पर सोहागपुर पुलिस ने चारों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 धारा 506 भा.द.वि. के अंतर्गत दण्डनीय अपराध पाए जाने पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article